प्रिय चालक सीईओ कैब्स में आपका स्वागत करते है, आपके बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही हम अपने ग्राहक को अच्छी सुरक्षा और सुविधा दे पाते है, जिसके लिए हम आपके सदा आभारी हैं ।
किसी भी परिस्थितियों में अगर आप हमसे संपर्क साधना चाहते है या कोई भी महत्वपूर्ण सुझाव देना चाहते है तो फीडबैक या रिपोर्ट का बटन दबा कर भेज सकते है ।
ट्रैवल इंडस्ट्री एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जिसमें कई अलग-अलग सेक्टर स्थापित है या आगे होने वाले भी हैं, जैसे आने वाले दिनों में वाटर टैक्सी भी शुरू होने वाली है, एयर टैक्सी भी शुरू होने वाली है और मेट्रो सेवाएं भी बड़े पैमाने पर शुरू होने वाली हैं। शेयरिंग बसें इत्यादि बड़े पैमाने पर कैब इंडस्ट्री को प्रभावित करेंगी । इन सबको देखते हुए कैब सर्विस और ट्रैवल बिजनेस को बनाए रखने के लिए हमें सभी ड्राइवर्स के साथ गठजोड़ करना होगा। हमें सोशल मीडिया पर खुद की जबरदस्त मार्केटिंग करनी होगी और जो ग्राहक रोजाना के ग्राहक हैं उनसे नए-नए तरीकों से संपर्क करना होगा। उनके अलावा कई ग्राहक कैब न मिलने की वजह से अलग-अलग रास्तों से अपने ऑफिस या घर जाते हैं। हमें उन सभी ग्राहकों को किसी तरह जोड़ कर अपनी बुकिंग बढ़ाना होगा। इसलिए हमें सही कीमत पर और भरोसेमंद सर्विस देनी होगी। ताकि हमारे ग्राहक हमेशा हमारे साथ बने रहें। साथ ही हमें अपने ड्राइवरों का भी पूरा ख्याल रखना होगा। जो कमजोर है आर्थिक स्थिति सही नही ऐसे लोगो को साथ लेकर चलना होगा तभी जाकर सभी ड्राइवर समाज का भला होंसकता है और एक नई व्यापार नीति लागू हो सकती है ड्राइवर एक दूसरे के प्रति काफी सहयोगात्मक रहेंगे। तभी व्यापार बढ़ेगा और समाज में इज्जत भी तथा तभी हमारे ग्राहकों को अच्छी सर्विस भी मिल पाएगी।
आज की चल रही मौजदा स्थिति में जो भी कंपनियां चल रही हैं, उनमें बहुत सारी समस्याएं हैं, बहुत सारे ग्राहकों को कैंसिलेशन चार्ज बिना वजह भरना पड़ता है और पैसा होने के बाद भी ज्यादातर समय पर उन्हें कैब नहीं मिलती है ।
इन सबका सबसे बड़ा कारण है ड्राइवर के साथ धोखा होना । कंपनियों के झूठे वादे, हद से ज्यादा कमिशन काट लेना , गलत तरीकों से फ्राड के नाम पर भारी जुर्माना लगा देना तथा गाड़ियों को बिना सोचे समझे ब्लैक लिस्ट कर देना, ड्राइवरों के साथ यात्रा के दौरान हुए अपराधिक मामलो में ध्यान नहीं देना । ऐसे तमाम कारण है जिससे ड्राइवर और कस्टमर दोनों काफी नाराज रहते है और इनका आए दिन वाद- विवाद होते रहते है । ये सभी समस्याओं का हल निकालने के लिए ड्राइवर को एक प्लेटफार्म पर आना होगा तभी दोनों के लिए सही माहौल होगा । ड्राइवर्स को आज के हिसाब से जो भाड़े की रकम मिलनी चाहिए ओ नही मिल पाती है उनको उम्मीद से ज्यादा काम करना पड़ता है कंपनिया फुट डालो और राज करो की नीति से ड्राइवर को आपस में बाट रखी है जिससे उनका भरी नुकसान होता हैं। कभी कोई ड्राइवर अच्छा कमा लेता है तो कभी कोई ड्राइवर 20 घंटे मेहनत करने के बाद भी बचत नही निकाल पाता है यही कारण है ड्राइवर आज की कंपनियों से काफी नाराज रहते है और अच्छी ट्रिप उठाने के चक्कर में हद से ज्यादा ट्रिप कंसलेशन होता है फिर भी कंपनिया ड्राइवर की तरफ ना ध्यान देते हुए सिर्फ अपने मुनाफे की तरफ ध्यान देती है लेकिन अब समय बदलने वाला है सीईओ कैब ने हमेशा से ड्राइवर्स को सहायता किया हैं और आगे भी 0 कमीशन की पॉलिसी लाकर ड्राइवर्स का सहयोग करेगी । ड्राइवर को सही भाड़े की रकम मिलेगी उनके साथ कुछ भी घटनाए न हो इसका ख्याल रखेगी । सभी ड्राइवर को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम करेगी । जरूरत पड़ी तो आर्थिक सहयोग भी कंपनी करेगी ।
पूरे भारत मे सबसे विश्वासनीय कैब कम्पनी सीईओ कैब है ।
भारत मे कैब सेवा देने वाली सभी कम्पनियों से कम प्लेटफॉर्म चार्ज सिर्फ सीईओ कैब का है ।
हर चालक को अतिमहत्वपूर्ण समझते हुए उनके सभी समस्याओ का हल सबसे तेज़ निकालने वाली सीईओ कैब है ।
आर्थिक रूप से कमजोर चालक को जो कैब नही खरीद सकते उनको भी रोजगार का मौका देने वाली सीईओ कैब है ।
चालक की आर्थिक समस्या को ध्यान मे रखते हुये टॉप चालको को भविष्य मे सहारा करने वाली सीईओ कैब है ।
सीईओ कैब आपसे अनुरोध करता है कि आप हमारे इंस्ट्रक्शंस को फॉलो कीजिए। आप अपनी बुकिंग बढ़ाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कीजिए और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए ताकि मैन्युअल बुकिंग की नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले प्राप्त हो। यह दो काम करने के बाद ही आप सीईओ कैब की बुकिंग ज्यादातर उठा पाएंगे।
आप सभी ड्राइवर भाई कंपनी से जुड़ी हर खबर, आपकी सुरक्षा, फ्री बोनस, फ्री इंसेंटिव, लीज प्लान, कार सर्विस डिस्काउंट, इंश्योरेंस डिस्काउंट, लोन सुविधा तथा औ र भी अधिक से अधिक जानकारी पाने के लिये पेज को लाइक /फॉलो / सब्सक्राइब /और जॉइन करिये .
We love our drivers, so feel free to visit during normal business hours.
Office Timing:- Monday-Saturday
Morning 09:00 Am To 06:00 Pm
Sunday Closed
Mumbai, Maharashtra, India
WELCOME TO CEOCABS !!
CeoCabs Rider Application Is Available On Play Store. Please Download Now.
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.